गुलदार के हमले में किसान घायल, ग्रामीणों में दहशत
Bijnor News - गांव दयालपुर में गुलदारों के हमलों से ग्रामीण भयभीत हैं। हाल ही में एक किसान पर गुलदार ने हमला किया, जिससे वह घायल हो गया। वन विभाग ने पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी...

क्षेत्र में फिर से गुलदारों के हमलों से ग्रामीण भयभीत हैं। गुलदार अक्सर खेत खलिहान में काम करने वालों को अपना शिकार बना रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से वन्यजीवों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। संबंधित रेंज अधिकारी ने गुलदार प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा लगाने की बात कही है। गांव दयालपुर निवासी किसान काकू कश्यप पुत्र हरपाल सोमवार शाम खेत से चारा लेने गया था। चारा काटते समय गुलदार ने अचानक काकू पर हमला कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आस पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने काकू को गुलदार के चंगुल से छुड़वाया और घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
रेंज अफसर प्रदीप कुमार शर्मा नजीबाबाद/नगीना का कहना हैं कि गुलदार की मौजूदगी वाली जगह पिंजरा लगा दिया गया है। गुलदार को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा। वन्यजीव विशेषज्ञ डा.फैजान सलाफी अंसारी का कहना है कि तापमान बढ़ने से शिकार और पानी सुलभता से न मिलने के कारण गुलदार हिंसक हो रहे हैं। गुलदार से बचने के लिए सूर्यास्त के बाद व सूर्योदय से पहले गुलदार प्रभावित क्षेत्र में न जाए। समूह के साथ खेतो पर जाये व खेतो में बैठकर काम ना करें। सावधानी बरतने पर गुलदार के हमलों से बचा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।