मुजफ्फरनगर में बदमाशों ने भूसा व्यापारी से लूटे 11 लाख
Bijnor News - मुजफ्फरनगर के भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल के बाहर तीन नकाबपोश बदमाशों ने भूसा व्यापारी से 11 लाख रुपए लूट लिए। व्यापारी, उज्जवल, पेपर मिल में भूसा सप्लाई का काम करता था और पेमेंट के लिए आया था। बदमाशों...

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल के बाहर बुलेट सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने भूसा व्यापारी से 11 लाख रुपए लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश शहर की तरफ फरार हो गए। भोपा थाना क्षेत्र के गांव यूसुफपुर निवासी उज्जवल पेपर मिलन में भूसा सप्लाई का काम करता है। शुक्रवार को वह गाड़ियों की पेमेंट करने के लिए घर से 11 लाख रुपए लेकर आया था। वह पेपर मिल के बाहर बैठा हुआ ।तभी बुलेट पर सवार होकर तीन बदमाश मौके पर पहुंचे। तीनों बदमाशों ने मुंह पर नकाब लगाया हुआ था बदमाशों ने हथियारों के बल पर भूसा व्यापारी को आतंकित करते हुए 11 लाख रुपये लूट लिए और वारदात को अंजाम देकर शहर की तरफ फरार हो गए। लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। नई मंडी कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस बदमाशों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।