Masked Robbers Steal 11 Lakh Rupees from Grain Merchant in Muzaffarnagar मुजफ्फरनगर में बदमाशों ने भूसा व्यापारी से लूटे 11 लाख, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsMasked Robbers Steal 11 Lakh Rupees from Grain Merchant in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में बदमाशों ने भूसा व्यापारी से लूटे 11 लाख

Bijnor News - मुजफ्फरनगर के भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल के बाहर तीन नकाबपोश बदमाशों ने भूसा व्यापारी से 11 लाख रुपए लूट लिए। व्यापारी, उज्जवल, पेपर मिल में भूसा सप्लाई का काम करता था और पेमेंट के लिए आया था। बदमाशों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 18 April 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरनगर में बदमाशों ने भूसा व्यापारी से लूटे 11 लाख

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल के बाहर बुलेट सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने भूसा व्यापारी से 11 लाख रुपए लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश शहर की तरफ फरार हो गए। भोपा थाना क्षेत्र के गांव यूसुफपुर निवासी उज्जवल पेपर मिलन में भूसा सप्लाई का काम करता है। शुक्रवार को वह गाड़ियों की पेमेंट करने के लिए घर से 11 लाख रुपए लेकर आया था। वह पेपर मिल के बाहर बैठा हुआ ।तभी बुलेट पर सवार होकर तीन बदमाश मौके पर पहुंचे। तीनों बदमाशों ने मुंह पर नकाब लगाया हुआ था बदमाशों ने हथियारों के बल पर भूसा व्यापारी को आतंकित करते हुए 11 लाख रुपये लूट लिए और वारदात को अंजाम देकर शहर की तरफ फरार हो गए। लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। नई मंडी कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस बदमाशों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।