Murder Accusation After 16-Year-Old s Body Found in Canal in Uttar Pradesh बिजनौर: चार दिन से लापता किशोर का शव नहर में मिला, हत्या की आशंका, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsMurder Accusation After 16-Year-Old s Body Found in Canal in Uttar Pradesh

बिजनौर: चार दिन से लापता किशोर का शव नहर में मिला, हत्या की आशंका

Bijnor News - बिजनौर: चार दिन से लापता किशोर का शव नहर में मिला, हत्या की आशंका

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 11 May 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
बिजनौर: चार दिन से लापता किशोर का शव नहर में मिला, हत्या की आशंका

गांव अल्हेदादपुर खजवा उर्फ कोपा निवासी अब्दुल वाहिद के 16 वर्षीय पुत्र चांद का शव रविवार को धामपुर के पास नहर में मिला है। वहीं परिजनों ने किशोर की हत्या का आरोप लगाया है। बढ़ापुर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव अल्हेदादपुर खजवा उर्फ कोपा निवासी अब्दुल वाहिद का पुत्र चांद सात मई की शाम से लापता था परिजनों ने रिश्तेदारों में फोन कर जानकारी की और ग्रामीणों के साथ भी गांव के आस पास उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नही लग सका। सलमा पत्नी अब्दुल वाहिद ने अपने 16 वर्षीय पुत्र चांद की अज्ञात में अपहरण का मुकदमा 9 मई को बढ़ापुर थाने पहुंचकर दर्ज कराया था।

तभी से पुलिस किशोर की तलाश में छानबीन कर रही थी रविवार सुबह बढ़ापुर पुलिस को सूचना मिली कि एक किशोर का शव धामपुर-शेरकोट मार्ग के पास बहने वाली बड़ी नहर में देखा गया है सूचना पर बढ़ापुर पुलिस लापता किशोर परिजनों के साथ मौके पर पहुंची और शव की पहचान परिजनों द्वारा लापता चांद के रूप में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।