Mystery Death in Islamabad Village Police Investigate Drug-Related Incident गांव इस्लामाबाद में मिला लापता व्यक्ति का शव, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsMystery Death in Islamabad Village Police Investigate Drug-Related Incident

गांव इस्लामाबाद में मिला लापता व्यक्ति का शव

Bijnor News - बढ़ापुर थानाक्षेत्र के इस्लामाबाद गांव में एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान कलवा के रूप में हुई, जो नशे का आदी था। परिजनों ने बताया कि कलवा दो दिनों से मंदिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 8 April 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
गांव इस्लामाबाद में मिला लापता व्यक्ति का शव

बढ़ापुर थानाक्षेत्र के गांव इस्लामाबाद में सोमवार रात एक व्यक्ति का शव होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक व सीओ नगीना पुलिस बल के साथ पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम इस्लामाबाद के अंतिम छोर पर गांव निवासी भरता के घर के सामने ग्राम समाज की जमीन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने बढ़ापुर पुलिस को सूचना दी तो थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ नगीना अंजनी कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। शव की शिनाख्त बढ़ापुर थानाक्षेत्र के ही गांव सिक्कावाला निवासी कलवा 45 वर्ष पुत्र धर्मपाल के रूप में हुई। परिजन मौके पर पहुंचे और बताया कि कलवा नशे का आदी था जो कई कई दिन घर से बाहर रहता था। दो दिनों से कलवा गांव के मंदिर के आसपास देखा जा रहा था तथा उस समय भी वह अपने होश में नहीं था।

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कलवा नशे का आदी था, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नशे की हालत में किसी जहरीले पदार्थ का सेवन करने के कारण उसकी मृत्यु हुई है। खबर लिखे जाने तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली थी। उसके के चार बेटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।