दो दिवसीय पंचम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न
Bijnor News - श्री शिव कृष्ण मंदिर खारी कुआं में दो दिवसीय पंचम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। महोत्सव की शुरुआत सामूहिक पूजन और हवन यज्ञ से हुई। महंत मोतीलाल शर्मा और सुधाकर...

श्री शिव कृष्ण मंदिर खारी कुआं में दो दिवसीय पंचम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव श्रद्धा व उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। महोत्सव का शुभारंभ सामूहिक पूजन एवं हवन यज्ञ से हुआ। जिसमें मुख्य यजमान दिव्य आलोक शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी बीना शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु परिवारों ने आहुतियां अर्पित कीं। पूजन आचार्य पंडित गौरव कृष्ण भारद्वाज व पंडित वैभव कृष्ण भारद्वाज ने मंत्रोच्चार के साथ संपादित कराया। महंत मोतीलाल शर्मा व सुधाकर शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी। पूरे मंदिर परिसर में भजन, मंत्रों और जयकारों की गूंज रही। समापन पर विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।