Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Arrest Youth for Offensive Remarks on Dr B R Ambedkar on Social Media
सोशल मीडिया पर की अमर्यादित टिप्पणी, गिरफ्तार
Bijnor News - डॉ. भीमराव आंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ दलित समाज में आक्रोश फैल गया और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी लोकेंद्र सैनी...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 19 April 2025 03:21 AM

सोशल मीडिया पर डॉ. भीमराव आंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले युवक के विरुद्ध पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस टिप्पणी में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया है। जानकारी मिलने पर दलित समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। उधर, थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी युवक लोकेंद्र सैनी निवासी मोहल्ला समना सराय को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।