बैठक में अध्यापकों को नए सत्र की जानकारी दी
Bijnor News - आरएसपी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा ने शैक्षिक सत्र 2025-26 की जानकारी दी। उन्होंने अध्यापकों से उत्तम परीक्षाफल के लिए अधिक परिश्रम करने को कहा। नए शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार कार्य करने और...
नगर के आरएसपी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा ने शैक्षिक सत्र 2025-26 की जानकारी देते हुए कहा की इस सत्र में अध्यापकों को और भी अधिक परिश्रम करके विद्यालय का परीक्षाफल उत्तम करना होगा। उन्होंने कहा कि नए शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार ही अध्यापक अपना शैक्षिक कार्य करते हैं। उन्होंने सभी अध्यापकों से कहा कि बच्चों के प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं और शीघ्र ही पठन पाठन का कार्य भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वह बच्चों को शैक्षिक कार्यों के साथ-साथ संक्रामक रोग संचारी रोग इत्यादि के संबंध में भी जानकारियां उपलब्ध कारए।
इस मौके पर प्रवक्ता डालचंद, रघुवीर सिंह, पंकज छाबड़ा, रमेश सिंह शरद वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।