बाइक के डिक्की से एक लाख रुपये की चोरी
विश्रामपुर में रेहला थाने के स्टेशन चौक के निकट एक बाइक से एक लाख रुपये की चोरी हो गई। ग्रामीण चिकित्सक डॉ बच्चू चौधरी बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे थे और बाइक खड़ी करके खरीदारी करने गए थे। डिक्की खुला...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 9 April 2025 12:07 AM

विश्रामपुर। रेहला थाने के स्टेशन चौके के निकट खड़ी एक बाइक से डिक्की खोलकर उसमें रखे एक लाख रुपये की चोरी हुई है।घटना दोपहर की बाद की बताई जा रही है। मल्लाहटौली निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ बच्चू चौधरी बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहे थे। उसी क्रम में रेहला स्टेशन चौक के समीप बाइक खड़ी कर बगल की दुकान से कुछ खरीदारी करने लगे। इसी दौरान डिक्की खोलकर उच्चके ने उसमें रखा एक लाख रुपये उड़ा लिया। डिक्की खुला देखकर उनके होश उड़ गए। रेहला के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि अभीतक इस संबंध में कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।