हरिहरगंज में अमन-चैन को लेकर की पूजा
हरिहरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों ने देव सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने क्षेत्र में अमन चैन और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। हरिहरगंज रामनवमी पूजा...

हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में अमन चैन सुख शांति को लेकर पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार थाना के पुलिस पदाधिकारीयों के साथ बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत प्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर में मंगलवार को पूजा अर्चना किया। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में अमन चैन खुशहाली को लेकर पूजा अर्चना किये है। उन्होंने कहा कि पूजा पाठ से सुख शांति मिलती है। थाना प्रभारी ने बताया कि हरिहरगंज रामनवमी पूजा समिति जुलूस का सफल संचालन किये है जिसके लिए समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र है। पूजा अर्चना में थाना के एसआई सतीश गुप्ता, रंजीत कुमार सिंह, अविनाश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।