Tractor Trailer Rental Dispute Owner Claims Fraud Police Investigation Underway किराए पर दी ट्रैक्टर-ट्राली कर ली हजम, रिपोर्ट दर्ज, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsTractor Trailer Rental Dispute Owner Claims Fraud Police Investigation Underway

किराए पर दी ट्रैक्टर-ट्राली कर ली हजम, रिपोर्ट दर्ज

Gonda News - करनैलगंज के ग्राम बांसगांव निवासी अनिल कुमार तिवारी ने ट्रैक्टर ट्राली किराए पर दी थी, लेकिन न तो किराया मिला और न ही ट्रैक्टर ट्राली वापस की गई। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 9 April 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
किराए पर दी ट्रैक्टर-ट्राली कर ली हजम, रिपोर्ट दर्ज

करनैलगंज। ट्रैक्टर ट्राली किराए पर देने के बाद न किराया मिल रहा न ट्रैक्टर ट्राली ही वापस मिल रही है। ग्राम बांसगांव पूरे भुजई निवासी अनिल कुमार तिवारी ने तहरीर में बताया है कि सूर्यकरण व ऋषभ सिंह निवासी ग्राम टिकौली थाना करनैलगंज के कहने से 25 हजार रुपये प्रति माह की दर से किराया पर ट्रैक्टर ट्राली को संचित जायसवाल निवासी ग्राम बू़ढ़ादेवर थाना कोतवाली नगर को दिया था। बहला फुसला कर विश्वास में लेकर न किराया दिया और न ही ट्रैक्टर ट्राली वापस दे रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाल श्रीधर पाठक का कहना है की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।