पालिका चेयरमैन ने अवैध मिट्टी भराव के विरोध में दिया धरना
Bijnor News - धामपुर में, पालिका अध्यक्ष रवि चौधरी के नेतृत्व में सभासदों ने अवैध भराव के खिलाफ एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भराव नहीं रोका गया, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।...

धामपुर। अवैध भराव के विरोध में ´पालिका अध्यक्ष रवि चौधरी के नेतृत्व में सभासदों ने एसडीएम कार्यालय पर जमकर धरना प्रदर्शन किया। अध्यक्ष ने अवैध भराव ना रोकने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। उल्लेखनीय है कि नगर क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का भराव जमकर हो रहा है। पालिका अध्यक्ष रवि चौधरी के नेतृत्व में पालिका सभासदों ने मिट्टी भराव के विरोध में एसडीएम कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। बाद में पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी सभासद भराव स्थल पर पहुंच गए। अवैध रूप से किये जा रहे भराव पर रोक लगाने के लिए पालिका की जेसीबी से अवरोध लगवा दिए। अध्यक्ष रवि चौधरी ने कहा कि अवैध भराव से नगर के आधा दर्जन मोहल्ले में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। पालिका सभासद संतोष राजपूत पुरुषोत्तम अग्रवाल मुकेश रावत मुकुल सैनी रविशंकर सैनी इमरान अहमद मोहम्मद दानिश मनोज गोयल, सुमित महेश्वरी हिमांशु सैनी आदि अनेक सभासद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।