अल्लाह के रास्ते पर चलकर ही आसान होगी जिंदगी
Bijnor News - पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान रहमानी का शेरकोट आगमन पर नगरवासियों ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने जामा मस्जिद में खिताब करते हुए युवाओं को अल्लाह के रास्ते पर चलने और नबी की सुनतो पर अमल करने की अपील...

पंजाब शाही इमाम मौलाना उस्मान रहमानी का शेरकोट आगमन पर नगरवासियों ने फूल माला से जोरदार स्वागत किया। बुधवार की देर शाम शेरकोट पहुँचे शाही इमाम मौलाना उस्मान रहमानी ने मगरिब की नमाज के बाद जामा मस्जिद में मौजूद लोगों को खिताब करते हुए अल्लाह के रास्ते पर चलने व नबी ए करीम सल्ललाहो अलेहिवा सलम की सुनतो पर अमल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि आज नौजवान असल मकसद से भटक रहे। अल्लाह के बताये रास्ते को छोङ दुनियावी माहौल में रम रहे। लेकिन कामयाबी अल्लाह के बताये रास्ते पर हैं। अपने अमाल को सही करो, दूसरो का हक मत मारो,गरीबो की मदद करो, गरीबो का हक अमीरो पर है यह गरीब कल मैदान ए हश्र मे सवाल करेंगे। अंत मे मुल्क की खुशहाली व अमनो अमान के लिये दुआ की गयी। इस दौरान शेख कमरुल इस्लाम, शेख सुलेमान, हाजी कमाल , जाकिर अब्बासी, रिजवान अहमद, बिट्टू ,बब्लू अहमद, शहजाद अहमद ,सुहैल इदरीसी आदि सहित बङी संख्या मे नगरवासी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।