Student Elections Held at Composite School Arhma Wins President Position मीना मंच के चुनाव में अरहमा ने बनी अध्यक्ष, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsStudent Elections Held at Composite School Arhma Wins President Position

मीना मंच के चुनाव में अरहमा ने बनी अध्यक्ष

Bijnor News - कोतवाली देहात के कंपोजिट स्कूल सराय डडूम्बर में आयोजित मीना मंच के चुनाव में अरहमा ने एक वोट से अध्यक्ष पद जीता। तमन्ना सचिव बनी और आयशा कोषाध्यक्ष बनी। इस चुनाव में कक्षा छह से आठ के छात्र-छात्राओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 12 April 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
मीना मंच के चुनाव में अरहमा ने बनी अध्यक्ष

कोतवाली देहात। कंपोजिट स्कूल सराय डडूम्बर में आयोजित मीना मंच के चुनाव में अरहमा ने अध्यक्ष पद पर एक वोट से जीत दर्ज की। तमन्ना सचिव और आयशा ने कोषाध्यक्ष के पद पर जीत दर्ज की। शनिवार को विद्यालय में आयोजित चुनाव में कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उम्मीदवारों के नामांकन के बाद वोटिंग कराई गई। छात्र-छात्राओं ने अपनी पसंद की उम्मीदवार को वोट दिए। मतगणना के बाद परिणाम घो​षित किए गए। पॉवर एंजेल के चुनाव में कक्षा छह से इंशा, सात से फाईमा, आठ से अलिफ्शा ने जीत हासिल की। सक्रिय सदस्यों में अलीशा और रजिया को चुना गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय से आसिया, निगहत, अलमिश, जोया बानो, रिया, रोजी, गिलमान, असद, आदित्य, अहमद, सादिक और बाबर को सदस्य मनोनीत किया गया। ​शि​क्षिका ​शिवानी तोमर ने कार्यकारिणी तथा पॉवर एंजेल के दायित्व बताए। इस मौके पर मुख्य अध्यापक नीरज वर्मा, टोटर सिंह, लक्ष्मण खन्ना, गिरिराज सिंह, सुधा, मोहम्मद वाजिद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।