Suspicious Death of 36-Year-Old Unmarried Man in Govindpur Village Police Investigate बिजनौर: किरतपुर में युवक का धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, गुलदार के हमले का मचाया शोर, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsSuspicious Death of 36-Year-Old Unmarried Man in Govindpur Village Police Investigate

बिजनौर: किरतपुर में युवक का धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, गुलदार के हमले का मचाया शोर

Bijnor News - किरतपुर के गोविन्दपुर गांव में 36 वर्षीय अविवाहित युवक मोंटी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। शव गर्दन कटा हुआ चारपाई पर मिला। परिजनों का कहना है कि युवक को गुलदार ने मारा, लेकिन पुलिस इसे संदिग्ध मान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 7 April 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
बिजनौर: किरतपुर में युवक का धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, गुलदार के हमले का मचाया शोर

किरतपुर के गांव गोविन्दपुर में 36 वर्षीय अविवाहित युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। युवक का गर्दन कटा शव घर में ही उसकी चारपाई पर पड़ा मिला। परिजनों ने सुबह उठकर शोर मचाया कि युवक को गुलदार ने हमला पर मार दिया है, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। मृतक बजरंग दल का कार्यकर्ता था। गांव गोविन्दपुर निवासी सतेंद्र उर्फ मोंटी पुत्र बल्ले 36 वर्ष का शव उसके घर में ही चारपाई पर गर्दन कटा पड़ा मिला। इसके परिजनों ने सुबह उठते ही शोर मचाया कि मोंटी को रात में गुलदार ने मार दिया है। इसके बाद ग्रामीण एकत्र हो गए और घटना को देखने के बाद संदिग्ध मानने लगे। किसी ने पुलिस को भी सूचित कर दिया। किरतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। मृतक मोंटी बंजरग दल का कार्यकर्ता भी था। मौके पर भाजपा और बंजरग दल के कार्यकर्ता भी जमा है। अभी तक पुलिस को शव नहीं उठने दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।