Deployment of Water Mist High Pressure Vehicle in Afzalgarh to Control Fire Incidents बिजनौर : अफजलगढ़ क्षेत्र में ‘वाटर मिस्ट विद हाई प्रेशर के साथ तैनात हुई फायर ब्रिगेड यूनिट, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDeployment of Water Mist High Pressure Vehicle in Afzalgarh to Control Fire Incidents

बिजनौर : अफजलगढ़ क्षेत्र में ‘वाटर मिस्ट विद हाई प्रेशर के साथ तैनात हुई फायर ब्रिगेड यूनिट

Bijnor News - अफजलगढ़ ब्लाक क्षेत्र में आग के मामलों पर तुरंत नियंत्रण पाने के लिए वाटर मिस्ट विद हाई प्रेशर अग्निशामक वाहन तैनात किया गया है। स्थानीय जनता की लंबे समय से अग्निशामक यूनिट की मांग थी। यह वाहन 300 लीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 7 April 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
बिजनौर : अफजलगढ़ क्षेत्र में ‘वाटर मिस्ट विद हाई प्रेशर के साथ तैनात हुई फायर ब्रिगेड यूनिट

आगामी फायर सीजन को दृष्टिगत अग्निकांड पर तत्काल नियंत्रण पाने के लिए अफजलगढ़ ब्लाक क्षेत्र में वाटर मिस्ट विद हाई प्रेशर वाहन की तैनाती की गई है, जिससे अफजलगढ़ ब्लाक में घटित होने वाली आग से जुड़ी घटनाओं पर तत्काल नियंत्रण पाया जा सकेगा। क्षेत्रीय जनता लंबे समय से अफजलगढ़ क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की एक यूनिट की तैनाती की मांग कर रही थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी बिजनौर अजय कुमार शर्मा के आदेशानुसार शुरू होने वाले फायर सीजन से पूर्व अफजलगढ़ क्षेत्र में वाटर मिस्ट विद हाई प्रेशर नामक अग्निशमन वाहन की तैनाती की गई हैं। जिस पर एक चालक सहित तीन फायर मैन तैनात होंगे। अग्निशमन स्टेशन धामपुर के लीडिंग फायर मैन सत्यवीर सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष आग लगने के कारण किसानों एवं अन्य लोगों का भारी नुकसान होता था। फायर स्टेशन पर देर से सूचना मिलने तथा घटनास्थल पर पहुंचने तक आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता था और लोगों का भारी आर्थिक नुकसान हो जाता था। अफजलगढ़ क्षेत्र में अग्निशमन वाहन की तैनाती होने से कम समय में फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिती पर नियंत्रण किया जा सकेगा। वाटर मिस्ट विद हाई प्रेशर अग्निशमन वाहन की क्षमता तीन सौ लीटर पानी की हैं। स्थिती नियंत्रण से बाहर होने पर धामपुर फायर स्टेशन से बड़े अग्निशमन वाहन को भेजा जायेगा। फायर सर्विस के लिए जनता टोल हेल्पलाइन नंबर 112 या 101 पर काल कर सकते हैं। वाटर मिस्ट हाई प्रेशर अग्निशमन वाहन पर चालक निर्दोष कुमार सहित फायर मैन सचिन कुमार, राहुल सैनी तथा अभिषेक कुमार की तैनाती हैं। अफजलगढ़ क्षेत्र में अग्निशमन वाहन की तैनाती होने से किसान एवं व्यापारी संगठनों सहित आम लोगों ने अग्निशमन विभाग का आभार जताया हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।