टाटा मोटर्स के शेयरों की बिगड़ी चाल, अमेरिका को लेकर JLR का बड़ा फैसला
- टाटा मोटर्स के शेयर सोमवार को 10 पर्सेंट से अधिक टूटकर 542.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। टाटा मोटर्स की सहायक इकाई जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अस्थायी रूप से अमेरिका को शिपमेंट्स रोकने की घोषणा की है।

टाटा मोटर्स के शेयर 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 10 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 542.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। टाटा मोटर्स की यूके स्थित सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अप्रैल के लिए अमेरिका को अस्थायी रूप से शिपमेंट्स रोकने की घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की तरफ से इंपोर्टेड व्हीकल्स पर 25 पर्सेंट टैरिफ लगाए जाने के बाद जेएलआर (JLR) ने यह कदम उठाया है।
ट्रंप टैरिफ के बाद CLSA ने घटाई टाटा मोटर्स की रेटिंग
ट्रंप टैरिफ के बाद इंटरनेशनल ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए (CLSA) ने टाटा मोटर्स की रेटिंग घटा दी है। सीएलएसए ने टाटा मोटर्स की रेटिंग आउटपरफॉर्म कर दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को पहले 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी थी। सीएलएसए ने टाटा मोटर्स के शेयरों का टारगेट प्राइस भी घटाकर 765 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले कंपनी के शेयरों के लिए 930 रुपये का टारगेट दिया था। जगुआर लैंड रोवर ने वित्त वर्ष 2024 में दुनिया भर में 4 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेचीं, इनमें से करीब 23 पर्सेंट अकेले अमेरिका में बेची गईं।
6 महीने में 40% से ज्यादा टूट गए हैं टाटा मोटर्स के शेयर
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर पिछले 6 महीने में 40 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 7 अक्टूबर 2024 को 928.10 रुपये पर थे। टाटा मोटर्स के शेयर 7 अप्रैल 2025 को 542.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक टाटा मोटर्स के शेयरों में 25 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। पिछले एक साल में टाटा मोटर्स के शेयर 45 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1179.05 रुपये है। वहीं, टाटा मोटर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 542.55 रुपये है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।