अज्ञात वाहन से टकराकर बाइक सवार की मौत
Bijnor News - नजीबाबाद में रायपुर मार्ग पर गढ़मलपुर ओवर ब्रिज पर एक बाइक सवार की अज्ञात वाहन से टक्कर में मौत हो गई। मृतक तारुफ, जो देहरादून में पेंटर का काम करता था, अपने गांव जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...

नजीबाबाद। नजीबाबाद में रायपुर मार्ग पर गढ़मलपुर ओवर ब्रिज पर एक बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। एक अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि तारुफ पुत्र याकूब निवासी ग्राम मोहम्मद अलीपुरा अलीमुद्दीन थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर अपनी बाइक पर सवार होकर नजीबाबाद से अपने गांव जा रहा था। रायपुर मार्ग पर जैसे ही वह गढ़मलपुर पुल के ऊपर पहुंचा अचानक किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया कि तारुफ देहरादून में पेंटर का काम करता था नजीबाबाद से अपने घर जाते समय हादसा हो गया। सूचना पर मंडी समिति चौकी प्रभारी अवधेश शर्मा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सबधित कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।