Negligence in Dastak Campaign Action Looms Over Asha Worker in Ambedkarnagar लापरवाही बरतने वाली आशा संगिनी पर सेवा समाप्ति की तलवार, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsNegligence in Dastak Campaign Action Looms Over Asha Worker in Ambedkarnagar

लापरवाही बरतने वाली आशा संगिनी पर सेवा समाप्ति की तलवार

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में दस्तक अभियान के दौरान लापरवाही बरतने वाली आशा संगिनी पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई हो सकती है। सीएमओ डॉ. संजय शैवाल ने निरीक्षण के दौरान कई लापरवाहियों का सामना किया और नोटिस जारी कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 12 April 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
लापरवाही बरतने वाली आशा संगिनी पर सेवा समाप्ति की तलवार

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। दस्तक अभियान में लापरवाही बरतने वाली आशा संगिनी पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की तलवार लटक गई है। शनिवार को बसखारी विकास खंड के गणेशपुर गांव में अभियान का जायजा लेने के लिए पहुंचे सीएमओ डॉ संजय शैवाल को आशा संगिनी की बड़ी लापरवाही मिली। इस पर उन्होंने संबंधित आशा संगिनी को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। चेतावनी दी है कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं रहा, तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। इसके अलावा अन्य अस्पतालों के निरीक्षण में चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सभी को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। मौजूदा समय में दस्तक अभियान चल रहा है। 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले दस्तक अभियान का जायजा लेने के लिए शनिवार को सीएमओ डा़ संजय शैवाल व अपर सीएमओ डॉ रामानंद सिद्धार्थ बसखारी विकास खंड के गणेशपुर गांव पहुंचे। अभियान के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि आशा संगिनी लीलावती ने जरूरी प्रपत्र आशा को नहीं दिए गए है जिससे फार्म ही अभी नहीं भरे हैं। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित आशा संगिनी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। चेतावनी दी गई कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं रहा, तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेहरा का निरीक्षण किया, तो यहां लैब टेक्नीशियन शिवा वर्मा आठ अप्रेल से 12 अप्रैल तक बगैर किसी सूचना के नदारद मिले। इस पर उनसे से भी स्पष्टीकरण मांगा। यहां एक स्टाफ नर्स ड्रेस में नहीं थीं, तो उन्हें ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने यहां सीएचसी बसखारी पहुसंचकर निरीक्षण किया। साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी थी। जगह जगह गंदगी फैली हुईथी। स्टोर के निरीक्षण में दवाओं का रखरखाव भी बेहतर नहीं मिला। उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया, तो पता चला कि स्टॉफ नर्स अनुपम यादव, अंकिता मौर्या बगैर किसी जानकारी के अनुपस्थित मिलीं। बेसिक हेल्थ वर्कर्स सुधांशु भी नौ अप्रैल से 12 अप्रैल तक बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। इस पर इन सभी से नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। कहा गया कि जवाब संतोषजनक न होने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी को साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया। कहा कि दोबारा जांच में यदि गंदगी मिली, तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।