विदेश भेजने के नाम पर पांच से ठगी, जांच में जुटी पुलिस
Maharajganj News - गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति ने पांच युवकों से लाखों रुपये ठग लिए। संदीप चंद्र ने फर्जी वीजा और टिकट दिखा कर 584000 रुपये लिए। पीड़ित युवकों को विदेश नहीं भेजा गया...

पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा व टिकट दिखा कर एक व्यक्ति ने पांच युवकों से ठगी की है। लाखों रुपये की इस ठगी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सहदोडाड़ा निवासी संदीप चंद्र ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदनचापी निवासी एक व्यक्ति पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये ठगी करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
तहरीर के अनुसार संदीप चंद्र, विशाल मद्धेशिया निवासी पनियरा, प्रद्युम्न निवासी नेवासपोखर, चंद्रजीत निवासी फरेंदा व कृष्ण कुमार यादव निवासी सहदोडाड़ा ने मिलकर दिसंबर 2024 में दो किस्तों में 584000 रुपये विदेश भेजने के नाम पर दिया। उक्त रकम फर्जी वीजा व टिकट दिखा कर ले लिया। उक्त लोग विदेश भी नहीं जा पाए और वह पैसा भी नहीं मिल रहा है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।