इटावा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में नर्सेज प्रीमियर लीग का हुआ आगाज
Etawah-auraiya News - उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा नर्सिंग प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डा. एसपी सिंह ने बताया कि सभी नर्सिंग स्टाफ अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे...

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के नर्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित नर्सिंग प्रीमियर लीग का शुभारंभ चिकित्सा अधीक्षक डा. एसपी सिंह व चीफ नर्सिंग ऑफिसर लवली जेम्स ने फीता काटकर किया ।
चिकित्सा अधीक्षक डा. एसपी सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे के उपलक्ष्य में सभी नर्सिंग स्टाफ पूरे माह मासिक खेल गतिविधियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से 12 मई तक अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे को मनाएगा। चीफ नर्सिंग ऑफिसर लवली जेम्स ने बताया कि नर्सिंग एसोसिएशन की आठ टीम नर्सिंग प्रीमियर लीग में भाग ले रही हैं यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है काम के साथ खेल भावना हमें मानसिक और शारीरिक रूप से बेहतर अनुभव करायेगी व खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हम सभी अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे को उत्सव के रूप में मनाएंगे। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल से यह लीग शुरू हो चुकी है सभी टीम पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग कर अपना-अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षिका रूपम दीक्षित, नमिता कुमारी, मधु काला गीता कुमारी व नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष महामंत्री एवं अन्य स्टाफ ने स्टेडियम में मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया एवं नर्सेज डे के उपलक्ष्य में होने वाले क्रीड़ा आयोजनों के लिए प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।