Suspicious Death of 27-Year-Old Neelam in Maharajganj Hanging Confirmed by Postmortem पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSuspicious Death of 27-Year-Old Neelam in Maharajganj Hanging Confirmed by Postmortem

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग

Maharajganj News - महराजगंज के रजौड़ा खुर्द की 27 वर्षीय नीलम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग बताई गई है। मृतका के भाई ने पुलिस को सूचना दी। नीलम की शादी पांच साल पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 13 April 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजौड़ा खुर्द के खुटारे टोला निवासिनी 27 वर्षीय नीलम पत्नी शैलेश पासवान की गुरुवार की रात करीब नौ बजे संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के ‌भाई की सूचना पर शुक्रवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग आई है। कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुअवा दहाऊर निवासी मृतका के भाई मनोज पासवान की तहरीर के अनुसार उसकी बहन नीलम की शादी पांच वर्ष पूर्व रजौड़ा खुर्द के खुटारे टोला निवासी शैलेश पासवान के साथ हुई थी। दोनों के बीच आये दिन वाद-विवाद होता रहा था। गुरुवार की रात करीब आठ बजे फोन से उसकी बात भी बहन से हुई थी। फिर एक घंटे बाद दूसरे द्वारा खबर मिली कि उसकी बहन के साथ यह घटना हो गई। यहां आकर देखा तो उसकी बहन मृत पड़ी थी। उसने पुलिस को सूचना दी और तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हैंगिंग की आई है। इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।