Tragic Double Suicide in Kakrala Couple Dies After Alcohol Dispute गृहक्लेश में दंपत्ति ने की आत्महत्या, कोहराम, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTragic Double Suicide in Kakrala Couple Dies After Alcohol Dispute

गृहक्लेश में दंपत्ति ने की आत्महत्या, कोहराम

Bijnor News - चांदपुर के गांव ककराला में शराब पीने को लेकर विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे परेशान पति ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर जान दी। इस घटना से परिवार में मातम है और गांव में अवैध शराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 13 Feb 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
गृहक्लेश में दंपत्ति ने की आत्महत्या, कोहराम

चांदपुर थानाक्षेत्र के गांव ककराला में गुरुवार को शराब पीने को लेकर हुई कहासुनी के बाद पत्नी ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। इससे घबराए पति ने हरपुर-बागड़पुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। दंपति की मौत से परिवार में कोहराम मचा हैÜÜÜ। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। चांदपुर थानाक्षेत्र के गांव ककराला निवासी रोहित कुमार (28 वर्ष) पुत्र गंगाराम मजदूरी करता था। ग्रामीणों के अनुसार रोहित व उसकी पत्नी पार्वती (26 वर्ष) के बीच शराब पीने को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। गुरुवार को रोहित का परिवार एक शादी समारोह में गया था। घर में रोहित उसकी पत्नी और बच्चे घर पर थे। गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे रोहित और पार्वती के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। जो इतना बढ़ गया कि पार्वती ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।

रोहित ने पत्नी को किसी प्रकार फांसी के फंदे से नीचे उतारा और गांव में चिकित्सक के पास लेकर गया। जहां पार्वती को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद रोहित उसका शव घर में छोड़कर कहीं चला गया। दोपहर बाद उसका शव हरपुर-बागड़पुर के बीच रेलवे ट्रैक पर मिला।

माना जा रहा है कि पत्नी द्वारा आत्महत्या से घबराकर रोहित ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस ने पार्वती और रोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ राजेश सोलंकी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

शादी में गया था रोहित का परिवार

रोहित के भाई जॉनी ने बताया कि गुरुवार को वह अपनी पत्नी जॉली और माता-पिता के साथ कोतवाली देहात में मामा के लड़के की शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बताया कि रोहित के अधिक नशे में होने के कारण वह घर पर ही रुक गया और बाद में आने की बात कही। अभी वह चांदपुर पहुंचे तो ग्रामीणों ने फोन पर पार्वती की मौत की जानकारी दी। इसके बाद वह तुरंत गांव की ओर लौट लिए। वहां जाकर देखा तो पार्वती का शव खाट पर पड़ा था लेकिन रोहित घर में नहीं था। उन्होंने रोहित की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। दोपहर लगभग तीन बजे गांव से लगभग तीन किमी दूर हरपुर-बागड़पुर रेलवे ट्रेक पर रोहित का क्षतिग्रस्त शव पड़ा मिला था।

सिद्धबली एक्सप्रेस के आगे कूदकर दी जान

रेलवे अधिकारियों की मानें तो रोहित कुमार ने सुबह करीब सवा ग्यारह बजे आने वाली सिद्धबली एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की। इसके बाद रोहित का शव कई घंटे ट्रैक पर ही पड़ा रहा। दोपहर बाद तीन बजे करीब जब गजरौला से नजीबाबाद जाने वाली पैसेंजर ट्रेन वहां रुकी तो लोगों ने रेलवे के अधिकारियों की इसकी जानकारी दी।

रोते बिलखते रहे दोनों छोटे बच्चे

रोहित और पार्वती के एक तीन साल का पुत्र अनमोल व डेढ़ साल की पुत्री रूही है, जो माता-पिता की मौत के बाद लगातार रोए जा रहे हैं। सूचना पर पार्वती के पिता जगत सिंह निवासी अमरोहा भी गांव पहुंच गए थे। उन्होंने ही थाने जाकर बेटी-दामाद की मौत की तहरीर सौंपी है।

गांव में अवैध शराब बिकने की सीओ से शिकायत की

गांव निवासी महिलाएं सुनीता, नीतू, मुन्नी, पूनम, पिंकी, अनीता, अंजू, बीना देवी आदि ने सीओ के सामने शिकायत की कि गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है। पुलिस को कई बार शिकायत देने के बाद भी इन लोगों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही। आरोप लगाया कि इसी कारण गांव में दंपति की मौत हुई है, कल ऐसा और लोगों के घर भी हो सकता है। सीओ राजेश सोलंकी ने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि गांव में अवैध रूप से शराब नहीं बिकेगी।

कोट...

रेलवे के माध्यम से सूचना मिली कि एक युवक ने सिद्धबली शताब्दी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो जानकारी हुई कि गांव ककराला में युवक की पत्नी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। - रामअर्ज, एएसपी ग्रामीण, बिजनौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।