15 घंटे बाद मिले झालू नहर में डूबे युवकों के शव
Bijnor News - नहर में नहाते समय डूबने के कारण दो युवकों के शव पुलिस ने बरामद किए। आदिल का शव पुल से 50 मीटर दूर मिला, जबकि जीशान का शव एक किलोमीटर दूर मिला। दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होने आए थे और नहाने के...

नहर में नहाने के दौरान डूबे दोनों युवकों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए। पुलिस को कई घंटे बाद गुरुवार देर में आदिल का शव उक्त पुल से 50 मीटर दूर मिला तथा जीशान का शव शुक्रवार सुबह मुकुंदपुर के पुल के समीप मिला। धामपुर क्षेत्र जीशान पुत्र रईस व आदिल पुत्र जमीन अपने साथियों के साथ बिजनौर के समीप एक गांव के निजी बैंकट हॉल में शादी समारोह में चार पहिया वाहन से सवार होकर शामिल होने आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद शाम को वापस लौटते समय नहर में नहाने का मन बन गया। वे कस्बा झालू में नहाने के लिए रुक गए और नहर में नहाने के लिए छंगाल लगा दी। लेकिन पानी का तेज बहाव को झेल न सके और नहर के पानी में डूब गया। दोनों युवकों के अन्य साथियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर नायब तहसीलदार श्याम सुंदर बैंस, सीओ सिटी संग्राम सिंह, थाना प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा, नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह समेत आस-पास के भारी संख्या में ग्रामीण व युवकों के परिजन एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर के पानी को बन्द कराकर युवकों की गोताखोर के माध्यम से तलाश में जुट गई। देर रात तलाश में जुटे परिजनों व पुलिस को उक्त नहर के पुल से 50 मीटर दूर आदिल पुत्र जमीर उम्र करीब 28 का शव मिला। परिजनों ने दूसरे युवक की तलाश जारी रखी।
शुक्रवार की सुबह जब परिजन झालू नहर से मुकुंदपुर की तरफ पानी के अंदर तलाश करते हुए आगे चले तो जीशान उम्र करीब 21 वर्ष पुत्र रईस का शव करीब एक किलोमीटर बाद मुकुंदपुर के पुल के नीचे मिला। दोनों युवकों की मौत परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पांच बहनों का इकलौता भाई था जीशान
जानकारी के अनुसार धामपुर नगर के मोहल्ला नई सराय निवासी रईस अहमद का पुत्र जीशान उम्र करीब 21वर्ष पांच बहनों का इकलौता भाई था। 15 दिन पूर्व जीशान का रिश्ता तय हुआ था। बकरा ईद पर निकाह होना तय हुआ था। जीशान की मौत से परिजनों में मातम छा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।