Universal Academy Bijnor Celebrates Earth Day with Enthusiasm and Awareness धरती को हरा भरा बनाने का लिया संकल्प , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsUniversal Academy Bijnor Celebrates Earth Day with Enthusiasm and Awareness

धरती को हरा भरा बनाने का लिया संकल्प

Bijnor News - यूनिवर्सल एकेडमी बिजनौर में पृथ्वी दिवस उत्सव मनाया गया। कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने असेंबली आयोजित की, जिसमें पर्यावरण संरक्षण पर विचार और लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। वृक्षारोपण कार्यक्रम और विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 23 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
धरती को हरा भरा बनाने का लिया संकल्प

यूनिवर्सल एकेडमी बिजनौर में पृथ्वी दिवस उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष पर कक्षा 11 के विद्यार्थियों के द्वारा विशेष असेंबली आयोजित की गई ।विद्यार्थियों ने विश्व पृथ्वी दिवस पर हिंदी और अंग्रेजी में अपने विचार प्रस्तुत किए तथा विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण से संबंधित लघु नाटिका प्रस्तुत की। विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। पोस्टर मेकिंग ,मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर पृथ्वी को हरा भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया ।इस तरह के कार्यक्रम करने का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण तथा विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर अनुज त्यागी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि पृथ्वी को हमारी संस्कृति में मां का दर्जा मिला है। इसके संरक्षण की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है। हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए तथा पृथ्वी के महत्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य खुशबू कर्णवाल ने विद्यार्थियों को ग्लोबल वार्मिंग व इसके प्रभाव को समझाया तथा प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी और कहा पृथ्वी को सुरक्षित करने की जिम्मेदारी हम सबकी है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।