Veteran Gurjar Welfare Committee Meeting Emphasizes Unity and Education मुराहट में हुआ पूर्व सैनिक वीर गुर्जर कल्याण समिति का कार्यक्रम , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsVeteran Gurjar Welfare Committee Meeting Emphasizes Unity and Education

मुराहट में हुआ पूर्व सैनिक वीर गुर्जर कल्याण समिति का कार्यक्रम

Bijnor News - पूर्व सैनिक वीर गुर्जर कल्याण समिति की बैठक में समाज में एकता बनाए रखने की अपील की गई। शिक्षा, संगठन और संघर्ष पर जोर दिया गया। डॉ मनोज कटारिया ने समिति के कार्यों की सराहना की और गुर्जर समाज के हित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 26 Dec 2024 10:44 PM
share Share
Follow Us on
मुराहट में हुआ पूर्व सैनिक वीर गुर्जर कल्याण समिति का कार्यक्रम

पूर्व सैनिक वीर गुर्जर कल्याण समिति (रजिo) की बैठक में समिति व समाज में एक जुटता बनाये रखने की अपील की गई। समाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए शिक्षा, संगठन एवं संघर्ष पर बल दिया गया। गुरुवार को गांव मुराहट में पूर्व सैनिक वीर गुर्जर कल्याण समिति के आयोजित कार्यक्रम को अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश संगठन महामंत्री डॉ मनोज कटारिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समिति पूर्व सैनिकों और समाज हित के लिए मजबूती से काम कर रही है। मुख्य अतिथि डॉ मनोज कटारिया ने अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की ओर से गुर्जर समाज और पूर्व सैनिकों के हितार्थ समिति को सहयोग का दिया।पूर्व सैनिक रणवीर सिंह की अध्यक्षता और आजाद सिंह फौजी के संचालन में हुए कार्यक्रम में अर्जुन, नरेन्द्र सिंह, दिले राम सिंह, विनोद कुमार, करतार सिंह, यशपाल सिंह, जसवीर सिंह, छत्रपाल सिंह, अमित पंवार,बरन सिंह, नागेन्द्र सिंह,सुनील कुमार, रामअवतार कपासिया, लाल बहादुर, कृष्ण पाल सिंह, विकल सिंह, जितेन्द्र सिंह, तिलकराम सिंह, मुकेश कुमार, सुगम सिंह, महिपाल सिंह, अजित पंवार, राहुल सिंह, पवन कुमार, राजीव कुमार, रविन्द्र सिंह, ओमवीर सिंह, श्री निवास सिंह, अमित कुमार, रूपेंद्र सिंह, अनुज कुमार, चन्द्रभान सिंह, बाबू सिंह प्रधान, ब्रह्म सिंह, विरेन्द्र सिंह प्रधान, अशोक कुमार ने सम्बोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।