Violence Erupts at Wedding Processions in Nahatour Five Injured Including Women बारात में डांस करने को लेकर भिड़े, दो घायल, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsViolence Erupts at Wedding Processions in Nahatour Five Injured Including Women

बारात में डांस करने को लेकर भिड़े, दो घायल

Bijnor News - नहटौर में बारातों में विवाद के कारण पांच लोग घायल हो गए। किशनपुर भोगन में लाठी-डंडों से मारपीट हुई जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हुए। खेड़ीजट में भी बारात में कहासुनी के बाद झगड़ा हुआ। घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 1 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
बारात में डांस करने को लेकर भिड़े, दो घायल

नहटौर। अलग-अलग स्थानों पर बारात में विवाद हो गया। दोनों विवादों में महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में अलग-अलग शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्राम किशनपुर भोगन में गांव से गई बारात में दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर लाठी डंडे चले। इसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। एक पक्ष की ओर से 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ग्राम खेड़ीजट में बुधवार को बारात गई थी बारात में राजकुमार वह भूपेंद्र में बारात में कहासुनी हो गई थी। गुरुवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए जिसमें लाठी डंडे चले।

एक पक्ष की ओर से लक्ष्मी पत्नी अमरपाल, अमरपाल पुत्र राम चरण, अरुण पुत्र रामकुमार घायल हो गए घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। राजकुमार की तहरीर पर भूपेंद्र विवेक अनिकेत मानू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके अलावा नहटौर के ग्राम महमदपुर बुजुर्ग में बारात में डांस को लेकर बाराती आपस में भिड़ गए। इसमें धर्मेंद्र पुत्र रंजीत व एक अन्य अजय कुमार घायल हो गया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। रंजीत की तहरीर पर गांव हरपुर निवासी जबर सिंह, समर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।