bride was waiting for wedding procession with mehendi on her hands groom betrayed her at last moment हाथों में मेहंदी लगाए बारात का इंतजार कर रही थी दुल्हन, दूल्हे ने ऐन वक्त पर दे दिया धोखा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsbride was waiting for wedding procession with mehendi on her hands groom betrayed her at last moment

हाथों में मेहंदी लगाए बारात का इंतजार कर रही थी दुल्हन, दूल्हे ने ऐन वक्त पर दे दिया धोखा

सीतापुर में वधू पक्ष ने शादी को लेकर जो तैयारियां की थीं, वह सारी धरी की धरी रह गईं। दुल्हन सजधजकर दूल्हे का इंतजार कर रही थी, लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हे ने धोखा दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 10 May 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
हाथों में मेहंदी लगाए बारात का इंतजार कर रही थी दुल्हन, दूल्हे ने ऐन वक्त पर दे दिया धोखा

यूपी के सीतापुर में वधू पक्ष ने शादी को लेकर जो तैयारियां की थीं, वह सारी धरी की धरी रह गईं। दुल्हन सजधजकर दूल्हे का इंतजार कर रही थी, लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हे ने धोखा दिया। हाथों में मेहंदी लगाए दुल्हन बारात का इंतजार ही करती रह गई, लेकिन न बारात पहुंची और न ही दूल्हा। दूल्हे के बारात न लाने की जब लड़की वालों को पता चला तो सभी माथा पकड़ लिया। दुल्हन फूट-फूट कर रोने लगी। पीड़ित पक्ष ने सदरपुर थाना क्षेत्र में शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। सदरपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव निवासी भोला चौहान ने अपनी बेटी शारदा चौहान का विवाह बाराबंकी जिले के डिग्वा गांव निवासी सुभाष चौहान पुत्र शिवकुमार से तय किया था।

परिजनों के अनुसार पांच मार्च को गोदभराई हुई थी और सात मई को तिलक हुआ था। नौ मई को विवाह की सारी तैयारियां की गई थीं। घर पर ही कार्यक्रम था जिसके लिए कार्ड भी बांटे गए थे। नौ मई को दुल्हन बारात का इंतजार कर रही थी लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। वधू पक्ष ने फोन करके जवाब मांगा तो दूल्हे ने कहा कि हम बारात लेकर नहीं आएंगे। पीड़ित के भाई विजयशंकर ने बताया कि शादी के लिए दोनों पक्षों से सहमति हुई थी। डेढ़ लाख रुपये नकदी और काफी सामान दूल्हे पक्ष को दिया गया था। आखिरी समय में बारात न लाकर उन्होंने मेरी बहन और परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल कर दिया और लाखों का नुकसान भी हो गया। भाई ने सदरपुर और बाराबंकी में मोहम्मदपुर खाला पुलिस को शिकायत देकर मदद की गुहार लगाई है।