अवैध कॉलोनियों पर बीकेडीए और प्रशासन का चलेगा चाबुक
Bulandsehar News - अवैध कॉलोनियों पर बीकेडीए और प्रशासन का चलेगा चाबुकअवैध कॉलोनियों पर बीकेडीए और का चलेगा चाबुकअवैध कॉलोनियों पर बीकेडीए और का चलेगा चाबुकअवैध कॉलोनियो

तहसील क्षेत्र में तेजी से विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों पर अब बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण (बीकेडीए) और प्रशासन सख्त रुख अपनाने जा रहा है। एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि शीघ्र ही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसमें बीकेडीए, तहसील प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अवैध कॉलोनियों में भूखंड खरीदने से पहले संबंधित विभाग से उसकी वैधता की पुष्टि अवश्य कर लें, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।जल्द ही इस अभियान को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा, जिससे सिकंदराबाद क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाया जा सके। गौरतलब है कि सिकंदराबाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध कालोनिया काटी जा रही है। अभियान के नाम पर बीकेडीए तथा प्रशासन द्वारा मात्र खानापूर्ति की जाती है। जिससे इस कारोबार को करने वाले लोगों के हौसले बुलंदी पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।