Fraud in Jahangirabad 15 People Cheated of 12 Lakhs for Jobs Abroad मेरठ के 15 लोगों से सऊदी भेजने के नाम पर 12 लाख की ठगी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFraud in Jahangirabad 15 People Cheated of 12 Lakhs for Jobs Abroad

मेरठ के 15 लोगों से सऊदी भेजने के नाम पर 12 लाख की ठगी

Bulandsehar News - बुलंदशहर। संवाददाता। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में मेरठ निवासी 15 लोगों के साथ विदेश में भेज कर नौकरी के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आय

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 10 April 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
मेरठ के 15 लोगों से सऊदी भेजने के नाम पर 12 लाख की ठगी

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में मेरठ निवासी 15 लोगों के साथ विदेश में भेजकर नौकरी के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने वीजा बनवा कर कुवैत, सऊदी अरब भेजने की एवज में रकम हड़प ली और अब वापस नहीं कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेरठ के कठोर क्षेत्र के ललियाना निवासी नजमुद्दीन पुत्र अब्बास ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि पीड़ित सऊदी अरब में नौकरी करता था और 3 वर्ष पहले सऊदी अरब में ही उसकी मुलाकात जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव सिद्ध नगला निवासी खुर्शीद से हुई। आरोपी खुर्शीद ने पीड़ित से कहा कि उसका पुत्र खालिद सऊदी अरब भेजने और कुवैत में नौकरी लगवाने के लिए वीजा बनवाने का कार्य करता है। आरोपी ने झांसा देकर पीड़ित और उसके साथ के ही 14 अन्य लोगों से 12 लाख रुपए ले लिए। आरोपी ने पीड़ितों को सऊदी अरब नहीं भेजा और रुपए मांगने पर धमकी दी। इस संबंध में अनूपशहर सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।