मेरठ के 15 लोगों से सऊदी भेजने के नाम पर 12 लाख की ठगी
Bulandsehar News - बुलंदशहर। संवाददाता। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में मेरठ निवासी 15 लोगों के साथ विदेश में भेज कर नौकरी के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आय

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में मेरठ निवासी 15 लोगों के साथ विदेश में भेजकर नौकरी के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने वीजा बनवा कर कुवैत, सऊदी अरब भेजने की एवज में रकम हड़प ली और अब वापस नहीं कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेरठ के कठोर क्षेत्र के ललियाना निवासी नजमुद्दीन पुत्र अब्बास ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि पीड़ित सऊदी अरब में नौकरी करता था और 3 वर्ष पहले सऊदी अरब में ही उसकी मुलाकात जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव सिद्ध नगला निवासी खुर्शीद से हुई। आरोपी खुर्शीद ने पीड़ित से कहा कि उसका पुत्र खालिद सऊदी अरब भेजने और कुवैत में नौकरी लगवाने के लिए वीजा बनवाने का कार्य करता है। आरोपी ने झांसा देकर पीड़ित और उसके साथ के ही 14 अन्य लोगों से 12 लाख रुपए ले लिए। आरोपी ने पीड़ितों को सऊदी अरब नहीं भेजा और रुपए मांगने पर धमकी दी। इस संबंध में अनूपशहर सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।