डेंगू-मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 71 हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर नजर
Bulandsehar News - स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए तैयारी शुरू कर दी है। सभी अस्पतालों को डेंगू परीक्षण किट उपलब्ध कराई जा रही हैं और अलग वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। 71 हॉटस्पॉट...

स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए तैयारी शुरू कर दी है। सभी अस्पतालों को डेंगू परीक्षण किट आपूर्ति की जा रही है। अस्पतालों को डेंगू, मलेरिया के लिए अलग वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी ब्लड बैंकों को रक्त की उपलब्धता की भी स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही डेंगू-मलेरिया के हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष नजर है। जिले के 71 हॉट स्पॉट क्षेत्रों में टीम लगातार निरीक्षण करने के साथ फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही हैं। जनपद में मौसम बदलने के साथ मच्छरों की तादात बढ़ रही है। मच्छरों के बढ़ने से डेंगू-मलेरिया का खतरा बनने लगा है। लोग मच्छरों से बचाव के लिए विभिन्न उपाय कर रहे हैं, लेकिन राहत नहीं मिल पा रही है। वहीं गत वर्षों जिन क्षेत्रों में डेंगू-मलेरिया के सबसे ज्यादा केस मिले थे। उन क्षेत्रों की स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी शुरु कर दी है। जिले में 71 हॉट स्पॉट क्षेत्र बनाए गए हैं। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार पहुंच रही हैं। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि इन क्षेत्रों में मरीज मिलने पर तुरंत भर्ती किया जाएगा। इसके साथ ही ब्लड की जांच की जाएगी। डेंगू या मलेरिया के केस मिलने पर आसपास के परिवार के सदस्यों की भी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि गर्मी में लोगों के बेहतर उपचार को लेकर सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।