अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत
Bulandsehar News - खुर्जा के देहात थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक रविंद्र सिंह (35) को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच...

खुर्जा। देहात थाना क्षेत्र के शिकारपुर मार्ग पर बृहस्पतिवार रात को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हादसे के बाद परिजनों को अवगत कराया। वहीं अज्ञात वाहन की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। देहात थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि क्योली कलां गांव निवासी रविंद्र सिंह (35) बृहस्पतिवार रात को बाइक से पहासू की ओर से आ रहे थे। जब वह शिकारपुर मार्ग पर खान भट्टा के पास पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। घायल रविंद्र को जटिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।