वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर पुलिस सतर्क
Bulandsehar News - खुर्जा में जुमे की नमाज शांति से संपन्न हुई। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर पुलिस ने सतर्कता बरती। एसपी, सीओ और कोतवाली के अधिकारियों ने पैदल मार्च किया। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से...

खुर्जा। क्षेत्र में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस दौरान वक्फ संशोधन बिल को लेकर पुलिस सतर्क दिखाई दी। एसपी देहात डा. तेजवीर सिंह, सीओ विकास प्रताप सिंह, कोतवाली राजपाल सिंह तोमर ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च कोतवाली से शुरू होकर नगर के जेवर अड्डा चौराहा, गांधी मार्ग, ककराला चौराहा, सुभाष मार्ग, बुर्ज उस्मान चौराहा होते हुए पंजाबियान, मुंडाखेड़ा चौराहा, जीटी रोड, मोहल्ला तरीनान व बड़ा मोहल्ला होते हुए कोतवाली पर समाप्त हुआ। इस बीच अधिकारियों ने लोगों से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। वहीं जुमे की नमाज को लेकर जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों के निकट पुलिसकर्मी तैनात रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।