चोरी के सामान के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार
Bulandsehar News - खुर्जा देहात थाना क्षेत्र में पुलिस ने विद्युत ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का सामान और अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने कई चोरियों की...

खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के फतेहपुर बुजुर्ग बंबे के निकट से पुलिस ने विद्युत ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के तीन चोर गिरफ्तार किए हैं। साथ ही उनके पास से चोरी का सामान और तमंचा बरामद किया है। खुर्जा देहात थाना प्रभारी असलम ने बताया कि मंगलवार की रात स्वाट टीम और खुर्जा देहात थाना पुलिस की ओर से एक अभिसूचना के आधार पर संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए विद्युत ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के 03 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम शहजान पुत्र मुबीन निवासी मौ0 भाटवाला चौराहा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद, असलम पुत्र साबू निवासी अंधेल थाना सिकन्द्राबाद, इब्राहीम उर्फ बिल्लू कबाड़ी पुत्र हाफिज जमील निवासी रिसालदरान खुर्जा गेट कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद बताया। साथ ही उनके पास से 28 किग्रा तार कॉपर, 61 किग्रा कॉपर रिंग, 01 टाटा कैंटर (घटना में प्रयुक्त), 02 अवैध तमंचे 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार शहजान और असलम ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विद्युत ट्रांसफार्मर, पार्ट्स व ऑयल चोरी की घटना करते हैं। साथ ही चोरी किये गये सामान को अपने गिरफ्तार साथी इब्राहीम उर्फ बिल्लू कबाड़ी और एक अन्य कबाड़ी को बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते हैं। बरामद गाड़ी को अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त किया जाता हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शहजान व असलम ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 04 फरवरी 2025 की रात्रि में थाना खुर्जा देहात क्षेत्रान्तर्गत मामन खुर्द प्लाई ओवर के पास लगे ट्रांसफार्मर को खुर्द-बुर्द करके ट्रांसफार्मर से कॉपर व ऑयल चोरी करने, 8 जनवरी 2025 की रात में जनपद बुलन्दशहर के ग्राम चन्दैरु में स्थित ट्रांसफार्मर से सामान और ऑयल चोरी करने और 22 जनवरी 2025 की रात में जनपद बुलन्दशहर सिकन्द्राबाद के करीम नगर कालोनी में लगे ट्रांसफार्मर को चोरी करने की घटना की थी। उक्त सभी मामलों में मुकदमा दर्ज है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।