Residents of Khurja Frustrated by Poor Drainage Cleanup गंदगी से अटे नाले और नालियां, सफाई नहीं होने से परेशान क्षेत्रवासी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsResidents of Khurja Frustrated by Poor Drainage Cleanup

गंदगी से अटे नाले और नालियां, सफाई नहीं होने से परेशान क्षेत्रवासी

Bulandsehar News - खुर्जा नगरपालिका क्षेत्र के लोग नालों की सफाई न होने से परेशान हैं। रोडवेज बस स्टैंड से मंदिर रोड की ओर जाने वाले नाले में कूड़े का ढेर लगा है। कॉलेज रोड और पॉटरी एरिया में भी नालों में गंदगी है। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 1 March 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
गंदगी से अटे नाले और नालियां, सफाई नहीं होने से परेशान क्षेत्रवासी

खुर्जा। नगरपालिका खुर्जा क्षेत्र के लोग नालों और नालियों की सफाई नहीं होने से परेशान हैं। नाले गंदगी से अटे हुए हैं। जिसको लेकर कई बार शिकायत की है। जिसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। रोडवेज बस स्टैंड से लेकर मंदिर रोड की ओर जा रहे गंदे नाले में कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। इसी प्रकार कॉलेज रोड, पॉटरी एरिया, नेहरुपुर चुंगी के निकट स्थित नालों में भी गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। जिसको लेकर लोगों ने कई बार शिकायत की है। जिसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। आलम यह है कि राहगीरों को बदबू के चलते निकलना मुश्किल हो जाता है। शिकायतों के बाद भी कोई समाधान नहीं होने से लोगों के बीच आक्रोश है।

कोट:-

नालों की सफाई का कार्य लगातार चल रहा है। शिकायत मिलने पर नालों को साफ कराया जा रहा है।

-रोबिन, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, नगरपालिका खुर्जा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।