सर्वर ने किया परेशान, अमरनाथ यात्रा के नहीं हो सके पंजीकरण
Bulandsehar News - -बैंकों में लगी भीड, घंटो इंतजार करते रहे श्रद्धालुसर्वर ने किया परेशान, अमरनाथ यात्रा के नहीं हो सके पंजीकरणसर्वर ने किया परेशान, अमरनाथ यात्रा के नह

बुलंदशहर। अमरनाथ यात्रा में पंजीकरण कराने के लिए बुधवार को सर्वर में तकनीकी समस्या के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर की राजेबाबू चौराहे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए पंजीकरण कराने आए लोगों की बैंक के कर्मचरियों से नोकझोंक भी हो गई। आरोप है कि बैंक कर्मचारी श्रद्धालुओं को गुमराह कर रहे हैं। पंजीकरण न होने से श्रद्धालुओं को मायूस ही घर लौटना पड़ा। हर साल बाबा बर्फानी के दर्शन करने अमरनाथ यात्रा के लिए जिले से भारी संख्या में भक्त जाते हैं। अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए पंजीकरण की आवश्यकता पड़ती है। यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं जो अगले माह तक होंगे। शहर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडियन और स्टेट बैंक की मुख्य शाखा का भी यही हाल देखने को मिला। इन बैंकों में भी सर्वर की दिक्कत होने के कारण पंजीकरण नहीं हो सके। लीड बैंक मैनेजर अभिषेक गुप्ता ने बताया कि अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए पंजीकरण कराए जा रहे हैं। लेकिन सर्वर में तकनीकी समस्या के चलते पंजीकरण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सर्वर ठीक होने पर पंजीकरण की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी।
----------
-मनीष माथुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।