जिले में होगी टीजीटी-पीजीटी परीक्षा, विभाग की तैयारी शुरू
Bulandsehar News - उत्तर प्रदेश में 4500 से अधिक एडेड माध्यमिक कॉलेजों में टीजीटी और पीजीटी की परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। टीजीटी परीक्षा 14-15 मई को और पीजीटी परीक्षा 20-21 जून को होगी। आयोग ने 20 कॉलेजों को...

प्रदेश 4500 से अधिक एडेड माध्यमिक कॉलेजों में होने वाली यूपी टीजीटी व पीजीटी की परीक्षा को लेकर जिले में तैयारी शुरू हो गई हैं। आयोग पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की लिखित परीक्षा को इसी माह में आयोजित करा रहा है। आयोग की टीजीटी-पीजीटी परीक्षा मई माह के दूसरे सप्ताह में होगी। जिले से 20 कॉलेजों को केंद्र बनाने की सूची भेजी गई है तो इसके आते ही केंद्रों पर मजिस्ट्रेट बनानए जाएंगे। जिले में करीब दस हजार परीक्षार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश शिक्षक सेवा चयन आयोग माध्यमिक शिक्षा विभाग के एडेड स्कूलों में तीन हजार से अधिक पदों पर टीजीटी प्रशिक्षत स्नातक एवं पीजीटी पोस्ट ग्रेजुएट प्रवक्ता के पदों पर भर्ती कराई जा रही है। जिले में परीक्षा कराने के लिए चयन बोर्ड ने विगत दिनों डीआईओएस को आदेश जारी कर केंद्रों का चयन करने के दिशा निर्देश दिए थे, जिले से केवल नगर क्षेत्र के 20 स्कूलों की सूची भेजी गई थी। टीजीटी परीक्षा 14 व 15 मई को होगी जबिक पीजीटी की परीक्षा 20 व 21 जून को होगी। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि परीक्षा में अब समय भी कम है तो इसी सप्ताह में आयोग से केंद्रों सूची आ जाएगी। जिले से जो 20 कॉलेजों की सूची भेजी गई है उनमें परीक्षा कराने के सभी मानक पूरे हैं छात्र संख्या को देखते हुए आयोग सभी कॉलेजों को केंद्र बना सकता है। खुर्जा, सिकंदराबाद में भी केंद्र बनाए जा सकते हैं। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सख्त है और साफ छवि वाले कॉलेजों को परीक्षा में केंद्र बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रों की सूची आने के बाद मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए जाएंगे। आयोग की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षाओं को कराया जाएगा।
कोट ---
माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की टीजीटी-पीजीटी परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश आ गए हैं। जिले में यह परीक्षा होगी, केंद्रों को बनाकर सूची चयन बोर्ड को भेज दी है। केंद्रों की अब केवल घोषणा होनी बाकि रह गई है। शासन की जो गाइड लाइन के अनुसार जिले में परीक्षा कराई जाएगी।
-विनय कुमार, डीआईओएस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।