Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsViolent Assault and Theft Reported During Family Visit in Khurja
दंपति से मारपीट करने पर चार के खिलाफ मुकदमा
Bulandsehar News - चोला। खुर्जा देहात के गांव फराना निवासी अवधेश सोलंकी ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसकी चोला के गांव नंगला तोता में ससुराल है। जहां वृद्ध सास के अल
Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 8 March 2025 07:30 AM

खुर्जा देहात के गांव फराना निवासी अवधेश सोलंकी ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसकी चोला के गांव नंगला तोता में ससुराल है। जहां वृद्ध सास के अलावा कोई नहीं है। सोमवार को वह अपनी पत्नी के साथ एक रस्म में ससुराल आया। वापस लौटते समय उसके चचिया ससुर के पुत्रों पंकज, निक्की,अमित व अनुज ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से मारपीट की। मारपीट के दौरान उसके गले की चैन, पत्नी के गले की कंठी व 24500 रूपए निकल गये। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।