Youth Accused of Harassment After Demanding Loan Repayment in Khurja उधार रुपए वापस मांगने पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsYouth Accused of Harassment After Demanding Loan Repayment in Khurja

उधार रुपए वापस मांगने पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

Bulandsehar News - खुर्जा नगर के एक युवक ने 2022 में चार लाख रुपए उधार दिए थे। जब युवक ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने अपनी पत्नी की मदद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। पीड़ित ने एसएसपी से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 21 March 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
उधार रुपए वापस मांगने पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

खुर्जा नगर क्षेत्र के एक युवक पर उधार दिए रुपए वापस मांगने पर एक महिला की मदद से छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया गया। पीड़ित ने एसएसपी से निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। बुधवार को खुर्जा नगर के मोहल्ला नव दुर्गा शक्ति मंदिर क्षेत्र निवासी पीड़ित युवक ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वर्ष 2022 में मोहल्ले के ही एक परिचित ने उनसे चार लाख रुपए किसी कारोबार को शुरू करने के लिए उधार लिए थे। उस दौरान आरोपी ने एक साल में रुपए वापस करने का आश्वासन दिया था। आरोप है कि निर्धारित अवधि बीतने के बावजूद आरोपी ने रुपए वापस नहीं किए। पीड़ित ने जब उससे रुपए वापस मांगे तो वह टाल मटोल करता रहा। नवंबर माह में पीड़ित ने जब सख्ती से अपने रुपयों की मांग की। पीड़ित के अनुसार इसके बाद दिसंबर माह में आरोपी ने अपनी पत्नी से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा दिया। पीड़ित ने एसएसपी से मामले में न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी ने मामले में जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।