businessman s conspiracy against businessman 3 miscreants who came to kidnap arrested व्‍यापारी के खिलाफ व्‍यापारी की साजिश, किडनैप करने आए 3 बदमाश गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़businessman s conspiracy against businessman 3 miscreants who came to kidnap arrested

व्‍यापारी के खिलाफ व्‍यापारी की साजिश, किडनैप करने आए 3 बदमाश गिरफ्तार

  • राइस मिल व्यापारी का अपहरण करने के इरादे से आए तीन बदमाशों को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। व्यापारी को अगवा करने की साजिश बहराइच के एक व्यापारी ने रची थी। उसका राइस मिलर से 42 लाख रुपयों को लेकर विवाद है। बदमाशों में एक के खिलाफ 16, दूसरे के खिलाफ आठ और तीसरे पर पांच मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, लखनऊSun, 2 March 2025 09:49 AM
share Share
Follow Us on
व्‍यापारी के खिलाफ व्‍यापारी की साजिश, किडनैप करने आए 3 बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ की कृष्णानगर पुलिस ने राइस मिल व्यापारी का अपहरण करने के इरादे से आए तीन बदमाशों को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। व्यापारी को अगवा करने की साजिश बहराइच के एक व्यापारी ने रची थी। उसका राइस मिलर से 42 लाख रुपयों को लेकर विवाद है। पकड़े गए बदमाशों में एक के खिलाफ 16, दूसरे के खिलाफ आठ और तीसरे पर पांच मुकदमे पहले से दर्ज हैं। तीनों बहराइच, बाराबंकी और लखनऊ के हैं। पुलिस का कहना है कि बहराइच के कारोबारी ने ही राइस मिल संचालक को अगवा करने की सुपारी दी थी।

भागते वक्त बैरियर से भिड़ी कार

इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात लोकबंधु अस्पताल के पास चेकिंग हो रही थी। इस दौरान आई-20 कार सवारों को सिपाहियों ने रुकने का इशारा किया। बचने के लिए बदमाशों ने कार दौड़ाई तो वह बैरियर से टकरा कर रुक गई। कार में बहराइच दरगाह शरीफ निवासी इमरान अहमद, बाराबंकी देवा निवासी नियाज, इन्दिरानगर अबरारनगर निवासी राजू सवार थे। तलाशी में उनसे .32 बोर की दो देशी पिस्टल, तमंचा,कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि बहराइच के व्यापारी मनीष कुमार अग्रवाल के इशारे पर नाका मोतीनगर निवासी राइस मिलर संचालक मनीष अग्रवाल का अपहरण करने के लिए वह लोग लखनऊ आए हैं।

ये भी पढ़ें:शरीर में ये बदलाव देखें तो तुरंत हो जाएं सावधान, पाइल्‍स नहीं हो सकता है कैंसर

दस हजार मिला था एडवांस

इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि इमरान और साथी पहले भी कई मुकदमों में जेल जा चुके हैं। पैरवी के लिए रुपयों की जरूरत थी। इस बीच इमरान की मुलाकात मनीष कुमार अग्रवाल से हुई। उसने दस हजार एडवांस दिए। इमरान पर डकैती समेत पांच मुकदमे हैं। , नियाज पर 16 और राजू के खिलाफ चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

हत्या का भी इरादा था

पुलिस के मुताबिक 42 लाख की वसूली नहीं होने पर राइस मिलर की हत्या का भी इरादा था। यह बात इमरान और साथियों ने पुलिस को बताई। इंस्पेक्टर के मुताबिक साजिश रचने में बहराइच निवासी व्यापारी मनीष कुमार अग्रवाल भी शामिल है। पुलिस उसे गिरफ्तारी करने के प्रयास में जुटी है।

ये भी पढ़ें:चौंका सकती हैं मायावती, आज फिर बैठेगी बसपा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी

अपहरण करने के बाद काम के मिलने थे दस लाख

बदमाश इमरान अहमद ने पुलिस को बताया कि बहराइच निवासी मनीष कुमार अग्रवाल को लखनऊ के राइस मिल संचालक से 42 लाख रुपये लेने थे। कई तकादे के बाद भी रुपये न मिले। कॉल करने पर मनीष ने धमकी दी थी। इसके बाद बहराइच के कारोबारी ने अपहरण की साजिश रची। इमरान और साथियों को अपहरण कर रुपये वसूलने पर करीब दस लाख में मिलने थे। पहले भी आरोपित लखनऊ आए थे, लेकिन उसे अगवा करने में सफल नहीं हुए।