ADM Rajesh Kumar Inspects Block Office for Cleanliness and Record Maintenance निरीक्षण के दौरान गंदगी देख एडीएम ने लगाई फटकार, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsADM Rajesh Kumar Inspects Block Office for Cleanliness and Record Maintenance

निरीक्षण के दौरान गंदगी देख एडीएम ने लगाई फटकार

Chandauli News - फोटो 09: शहाबगंज ब्लाक में ªनिरीक्षण के दौरान जानकारी लेते एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार। फोटो 09: शहाबगंज ब्लाक में ªनिरीक्षण के दौरान जानकारी ल

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 21 May 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
निरीक्षण के दौरान गंदगी देख एडीएम ने लगाई फटकार

शहाबगंज,हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड कार्यालय पर मंगलवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राजेश कुमार ने अभिलेखों को देखा और साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने फाइलों और अभिलेखों के रख रखाव और परिसर के साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस दौरान कई जगहों पर गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। एडीएम के निरीक्षण की सूचना पर ब्लाककर्मी मंगलवार की सुबह निर्धारित समय पर पहुंच गये। इस दौरान सभी कर्मी लंबित मामलों को ठीक करने में जुटे रहे। वही एडीएम (वित्त एवं राजस्व) राजेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान ब्लाक कार्यालय में पहुंच कर सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर,वेतन वृद्धि रजिस्टर, सेवा पुस्तिका, भूमि भवन रजिस्टर, जीपीएफ, चेकबुक रजिस्टर आदि अभिलेखों की जांच किये।

इस दौरान परिसर में स्थित आरओ के बाबत जानकारी ली। इसके बाद सहायक विकास कार्यलय का निरीक्षण के दौरान गंदगी देख नाराजगी व्यक्त किया। निर्देश दिया कि कार्यलयों और परिसर की समुचित सफाई होनी चाहिए। इसके अलावा रोस्टर लगाकर गांवों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त किया जाय। ताकि बरसात में पानी निकासी की दिक्कत न होने पाये। इस क्रम में बरहुआ गांव में सफाई न होने की शिकायत मिली। वही लटांव गांव में मनरेगा में काम नहीं मिलने की शिकायत किया गया। इस दौरान एडीएम ने जल्द ही समस्या दूर कराने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, एडीओ आईएसबी अजय कुमार, अरविंद सिंह, सुनिल राज पाल, प्रेम प्रकाश आर्या, राकेश सिंह, शिवेन्द्र सिंह, विरेन्द्र चौहान, धर्मराज, श्याम सुन्दर आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।