CBI Action Leads to Transfers in PDDU Rail Division Amid Paper Leak Scandal पीडीडीयू रेल मंडल के डीआरएम हटे, उदय सिंह मीना को कमान, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsCBI Action Leads to Transfers in PDDU Rail Division Amid Paper Leak Scandal

पीडीडीयू रेल मंडल के डीआरएम हटे, उदय सिंह मीना को कमान

Chandauli News - पीडीडीयू रेल मंडल में पेपर लीक मामले में सीबीआई की कार्रवाई के बाद डीआरएम राजेश गुप्ता को हटाकर उदय सिंह मीना को नया डीआरएम नियुक्त किया गया है। सीबीआई ने लोको इंस्पेक्टर परीक्षा से पहले छापेमारी कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 30 March 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
पीडीडीयू रेल मंडल के डीआरएम हटे, उदय सिंह मीना को कमान

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल मंडल में पेपर लीक मामले में सीबीआई की कार्रवाई और अधिकारियों सहित कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद तबादले का दौर जारी है। इसी क्रम में शनिवार की शाम रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पीडीडीयू रेल मंडल में तैनात डीआरएम राजेश गुप्ता को हटाकर उन्हें प्रतीक्षारत सूची में डाल दिया गया है। वहीं अब उदय सिंह मीना मंडल के नए डीआरएम होंगे। वर्तमान डीआरएम के तबादले को लेकर काफी चर्चा हैं। हालांकि रेलवे का कहना है कि उनका कार्यकाल यहां पूरा होने पर उन्हें हटाया गया है। पीडीडीयू रेल मंडल में बीते चार मार्च को लोको इंस्पेक्टर पद के लिए रेलवे स्कूल में विभागीय परीक्षा थी। लेकिन परीक्षा से एक दिन पहले सीबीआई को पेपर लीक होने की भनक लग गई। इसके बाद 3 मार्च की रात शाहकुटी लान सहित कई जगहों पर छापेमारी कर 19 लोको पायलटों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं परीक्षा पेपर बनाने और दिलाने के जिम्मेदार दो अधिकारियों सहित 26 कर्मचारियों को गिरफ्तारी हो गई। इसके बाद सीबीआई का खौफ ऐसा रहा कि पीडीडीयू रेल मंडल ही नहीं पूर्व मध्य रेलवे के पांचों मंडलों में अधिकारियों के तबादले का दौर शुरू हो गया। इस दौरान 14 रेल अधिकारियों और कर्मचारियों, 66 आरपीएफ निरीक्षक, दर्जनों एसएससी का तबादला कर दिया गया। इसी क्रम में शनिवार की शाम मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता का तबादला कर दिया गया। हालांकि इनका कार्यकाल पूरा हो गया था। लेकिन उनके इस तबादले को सीबीआई से जोड़कर देखा जा रहा है। इनके जगह उदय सिंह मीना को डीआरएम बनाया गया है। उदय सिंह मीना भारतीय रेलवे में आईआरएसएमई (भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा) के एक वरिष्ठ अधिकारी हैं। वह 1995 से भारतीय रेल की सेवा में हैं। रेलवे में विभिन्न पदों पर सेवा देने के अतिरिक्त उन्होंने केंद्र सरकार में डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड में निदेशक के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भी कार्य किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।