उपजिलाधिकारी के निरीक्षण में गायब मिले अधिकारी कर्मचारी
Chandauli News - अनुपस्थित अफसरों और कर्मियों के खिलाफ एसडीएम ने डीएम को भेजा पत्रअनुपस्थित अफसरों और कर्मियों के खिलाफ एसडीएम ने डीएम को भेजा पत्रअनुपस्थित अफसरों और

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया की एसडीएम दिव्या ओझा ने गुरुवार की सुबह 11 बजे सिंचाई विभाग के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण में बंधी डिवीजन के साथ ही चंद्रप्रभा प्रखंड के सभी अधिकारी और कर्मचारी गायब मिले। मौके पर मौजूद तार बाबू और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने ऑफिसों को खोलकर अभिलेखों का निरीक्षण कराया। ड्यूटी में लापरवाही करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उपजिलाधिकारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। इससे अफसरों और कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। चकिया नगर के निर्भयदास में सिंचाई विभाग का आवासीय परिसर और कार्यालय मौजूद है। कुछ वर्ष पूर्व कार्यालयों में बंधी डिवीजन के एसडीओ, जेई के साथ ही चंद्रप्रभा प्रखंड के पांच डिवीजन के पांच एसडीओ और जेई के साथ ही जिलेदार तैनात है। सभी आवासीय परिसर में रहा करते थे। लेकिन वर्तमान में आवासीय परिसर में रहना तो दूर अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयों से दूरी बनाए हुए हैं। किसान संगठनों ने कई बार धरने और संपूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को मामले से अवगत कराया था। गुरुवार को लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी ने कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें अधिकारियों के साथ ही सभी कर्मचारी भी सुबह 11 बजे अपने अपने ऑफिसों में नदारद मिले। उपजिलाधिकारी ने बताया कि अपनी ड्यूटी के साथ घोर लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।