क्रॉप कटिंग में 34.34 कुंतल प्रति हेक्टेयर मिली गेहूं की उत्पादकता
Chandauli News - 43.30 स्क्वायर फीट में करायी गई गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग 43.30 स्क्वायर फीट में करायी गई गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग 43.30 स्क्वायर फीट में करायी गई गे

चंदौली। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बरहनी ब्लॉक के भतीजा ग्राम में किसान कर्नल लल्लन सिंह के खेत में गेहूं की क्रॉप कटिंग करायी। इस दौन तीन स्थानों से 10-10 मीटर कुल 43.30 स्क्वायर फीट में क्रॉप कटिंग कराया। इसकी उपज 14.900 किलोग्राम मापी गई। इस तरह उत्पादकता 34.34 कुंतल प्रति हेक्टेयर प्राप्त हुई। बीते दिनों जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने चकिया ब्लाक में गेहूं की क्रॉप कटिंग कराकर उत्पादकता का आंकलन किया था। वहीं सीडीओ आर जगत साईं ने मुगलसराय तहसीलदार व अन्य कर्मियों के साथ नियामताबाद विकास खंड में गेहूं की क्रॉप कटिंग करायी थी। ताकि जिले में गेहूं के उत्पादकता का आंकलन किया जा सके। अधिकारियों ने किसानों से अपने उपज को सीधे क्रय केंद्रों पर ले जाकर बिक्री किए जाने की अपील भी किया है। ताकि किसानों को सरकार की ओर से जारी समर्थन मूल्य का फायदा हो सके। भतीजा ग्राम में क्रॉप कटिंग के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल ज्ञान सिंह, प्राविधिक सहायक अमित कुमार प्रजापति, शैलेष कुमार यादव, प्रीति यादव, किसान कर्नल लल्लन सिंह, राम नगीना सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।