Eight Years of Service Security and Good Governance Development Initiatives Launched in Chakia चकिया में विकास परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsEight Years of Service Security and Good Governance Development Initiatives Launched in Chakia

चकिया में विकास परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

Chandauli News - ब्लाक परिसर में उत्कर्ष कार्यक्रम का हुआ आयोजनब्लाक परिसर में उत्कर्ष कार्यक्रम का हुआ आयोजनब्लाक परिसर में उत्कर्ष कार्यक्रम का हुआ आयोजनब्लाक परिसर

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 28 March 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
चकिया में विकास परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने होने पर ब्लाक परिसर में गुरुवार को उत्कर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने सबका साथ सबका विकास का नारा दोहराते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया। इस दौरान चकिया में 22 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं लाभार्थियों को प्रमाणपत्र का वितरण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के बदौलत आठ वर्ष प्रदेश का चहुमुखी विकास हुआ है। इस मौके पर नव नियुक्त 49 आंगनबाड़ी कार्यकत्री नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पांच दिव्यांग लाभार्थियों को आवास योजना से लाभान्वित करते हुए उन्हें स्वीकृति पत्र दिए। इसके साथ ही 22 विकास परियोजना का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट जनों ने अवलोकन किया। इस मौके पर एसडीएम विकास मित्तल, ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव, सीओ राजीव सिसौदिया, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता, एडीओ पंचायत एनडी तिवारी, रामपुर कला प्रधान डा. केशव मूर्ति पटेल, सिकंदरपुर प्रधान प्रति सत्य प्रकाश गुप्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।