मृतक वनरक्षक की पत्नी को एसबीआई ने दिया चेक
Chandauli News - चकिया में सड़क दुर्घटना में मृत वनरक्षक जयप्रकाश यादव की पत्नी निर्मला यादव को भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने 59 लाख रुपये के तीन चेक दिए। जयप्रकाश यादव की मृत्यु 15 अक्टूबर 2024 को हुई थी।...

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क दुर्घटना में मृत वनरक्षक जयप्रकाश यादव की पत्नी निर्मला यादव को भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय चौधरी ने चकिया तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी और तहसीलदार की मौजूदगी में 59 लाख रुपए के तीन अलग-अलग चेक दिए। गाजीपुर जनपद के अरड़िया थाना क्षेत्र के सुहवल गांव निवासी जयप्रकाश यादव चंद्रप्रभा रेंज के शिकारगंज बीट में वनरक्षक के पद तैनात थे। 15 अक्टूबर वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटना में जयप्रकाश यादव की मौत हो गई थी। भारतीय स्टेट बैंक की मेन शाखा के प्रबंधक अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक जयप्रकाश यादव की पत्नी निर्मला यादव को स्टेट गवर्नमेंट सैलेरी पैकेज का 50 लाख रुपए, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का 2 लाख रुपए और एसबीआई लाइफ का 7 लाख रुपए का चेक दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।