Major Transfers in PDDU Rail Division After Paper Leak Scandal पीडीडीयू रेल मंडल में तैनात 9 निरीक्षकों का गैर मंडल तबादला पीडीडीयू रेल मंडल में तैनात नौ निरीक्षकों का गैर मंडल तबादला, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsMajor Transfers in PDDU Rail Division After Paper Leak Scandal

पीडीडीयू रेल मंडल में तैनात 9 निरीक्षकों का गैर मंडल तबादला पीडीडीयू रेल मंडल में तैनात नौ निरीक्षकों का गैर मंडल तबादला

Chandauli News - पीडीडीयू रेल मंडल में विभागीय परीक्षा पेपर लीक मामले में 26 कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर जारी है। मंगलवार को 66 आरपीएफ निरीक्षकों का तबादला किया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 19 March 2025 05:03 AM
share Share
Follow Us on
पीडीडीयू रेल मंडल में तैनात 9 निरीक्षकों का गैर मंडल तबादला  पीडीडीयू रेल मंडल में तैनात नौ निरीक्षकों का गैर मंडल तबादला

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल में विभागीय परीक्षा पेपर लीक मामले में दो अधिकारियों सहित 26 कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद से अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर जारी है। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न जगहों पर तैनात 66 आरपीएफ निरीक्षकों का तबादला मंगलवार की शाम कर दिया गया। इसमें 9 निरीक्षक पीडीडीयू रेल मंडल में तैनात थे। इससे महकमे में हड़कंप मच गया। इतनी बड़े पैमाने पर तबादला होने के बाद चर्चा है कि अभी और आरपीएफ कर्मियों को इधर से उधर किया जा सकता है। पीडीडीयू रेल मंडल में बीते 4 मार्च को लोको इंस्पेक्टर पद के लिए विभागीय परीक्षा थी। लेकिन इसी दौरान एक दिन पहले पेपर लीक हो गई और इसकी भनक सीबीआई को लग गई। इस दौरान दो अधिकारियों सहित 26 कर्मचाारियों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके कुछ दिन बाद सीबीआई के खौफ का असर रहा कि 14 अधिकारियों का तबादला गैर मंडल कर दिया गया। तबादला के क्रम में मंगलवार की शाम पूर्व मध्य रेलवे के 66 आरपीएफ निरीक्षकों का तबाइला गैर मंडल कर दिया गया। इसमें 09 निरीक्षक पीडीडीयू रेल मंडल के विभिन्न थानों और कार्यालयों में तैनात थे। इस क्रम में आरपीएफ क्राइम ब्रांच में तैनात पंकज कुमार को समस्तीपुर और इनके जगह पर धनबाद मंडल में तैनात अर्जुन यादव की तैनाती की गई है। इसके अलावा मानसनगर पोस्ट पीडीडीयू पर तैनात रंजीत कुमार को सोनपुर और इनके पद पर धनबाद मंडल में तैनात शाहिद खान कमान को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा दिलदारनगर, दानापुर सहित कई थानों पर तैनात निरीक्षकों का गैर मंडल में तबादला कर दिया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार तबादले की तलवार अभी और कई लोगों पर लटकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।