चोरी की तीन ई-रिक्शा सहित लाखों की सामान सहित चार शातिर गिरफ्तार
Chandauli News - चोरी की तीन ई-रिक्शा सहित लाखों की सामान सहित चार शातिर गिरफ्तारचोरी की तीन ई-रिक्शा सहित लाखों की सामान सहित चार शातिर गिरफ्तारचोरी की तीन ई-रिक्शा स

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुर गांव के समीप बीते बुधवार की देर रात पुलिस ने घेराबंदी कर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। मौके से तीन ई-रिक्शा, आधा दर्जन बैटरी और ई-रिक्शा के उपकरण बरामद हुए। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीते बुधवार की देर रात गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पड़ाव से सटे बहादुर गांव के सिवान में शातिर चोर चुराये गये ई- रिक्शा के पार्टस खोल रहे है। इसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान चोरी की तीन ई-रिक्शा, पांच बैटरी, ई-रिक्शा के उपकरण बरामद हुए। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद निवासी शाहिद और मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर कोनिया निवासी शोएब अख्तर उर्फ पुतरी, बाबू शेख और मो. इरशाद उर्फ राजा है। आरोपियों ने बताया दो ई- रिक्शा पड़ाव क्षेत्र और एक वाराणसी से चुराये थे। इनके खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया। टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, एसआई अभिषेक शुक्ला, सिपाही अतुल सिंह, सुबाष सिंह, गौरव सिंह, विवेक यादव आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।