Grand Hanuman Jayanti Celebration in Firozabad with 150-Foot Long Tail Procession सुहागनरी में कल निकलेगी मारुति नंदन की भव्य शोभायात्रा, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsGrand Hanuman Jayanti Celebration in Firozabad with 150-Foot Long Tail Procession

सुहागनरी में कल निकलेगी मारुति नंदन की भव्य शोभायात्रा

Firozabad News - फिरोजाबाद में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। प्राचीन चिंता हरण मारुति नंदन मंदिर से शुरू होकर यह यात्रा लगभग 12 किलोमीटर लंबी होगी और इसमें 150 फुट लंबी हनुमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 11 April 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
सुहागनरी में कल निकलेगी मारुति नंदन की भव्य शोभायात्रा

फिरोजाबाद। शहर से सटे ग्राम चंदवार स्थित प्राचीन चिंता हरण मारुति नंदन पसीना वाले हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हमेशा की तरह इस बार भी 12 अप्रैल को नगर में दर्जनों झांकियों के साथ श्री हनुमान महाराज की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में 150 फुट लंबी हनुमान की पूंछ श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगी। गुरुवार को कार्यक्रम के संबंध में वार्ता के दौरान जानकारी प्राचीन चिंता हरण मारुति नंदन मंदिर मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने दी। मेला अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार भी हनुमानजी महाराज की शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा इस बार 15वां मेला भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया की शोभायात्रा में हनुमान महाराज की 150 फीट लंबी पूंछ को श्रद्धालु अपने कंधों पर लेकर चलेंगे। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक झांकियां भी शामिल होंगी।

शोभायात्रा शाम को पांच बजे मंदिर श्री राधाकृष्ण से प्रारंभ होकर अपने पुराने मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल यमुना के किनारे पसीना वाले हनुमान जी मंदिर पर पहुंचकर संपन्न होगी। यह शोभायात्रा लगभग 12 किलोमीटर लंबी होती है। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल रविवार को साइकिल के समय प्रसाद वितरण होगा तथा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वार्ता में राजकुमार यादव मुख्य व्यवस्थापक, सचिव रामनरेश दुबे, कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश जादौन, मीडिया प्रभारी डॉक्टर प्रदीप कुलश्रेष्ठ, ऑडिटर नवीन कुलश्रेष्ठ, राजकुमार शर्मा, अशोक यादव, चंद्रशेखर गुप्ता, श्री चंद प्रजापति, डॉ अनिल कुलश्रेष्ठ, प्रमोद यादव, राजू धाकरे, अवधेश पाठक, किशनवीर हलवाई, राजकुमार सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।