छह माह से मानदेय नहीं मिलने के विरोध में दुकान बंद
लातेहार में सरकारी शराब दुकान के कर्मचारियों ने पिछले छह महीने से मानदेय नहीं मिलने के कारण दुकान बंद रखी। दोपहर में कंपनी के प्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद दुकान खोली गई। कर्मचारियों ने समाहरणालय में...

लातेहार,प्रतिनिधि। पिछले छह माह (अक्टूबर) से जेसबीसीएल के द्वारा संचालित सरकारी शराब दुकान के दुकान प्रभारी व सहायकों को मानदेय नहीं मिलने के कारण गुरूवार को दुकान सुबह से दोपहर दो बजे तक बंद रहा। हालांकि मानव प्रदाता कंपनी केएस मल्टीफैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों के आश्वसान के बाद दोपहर दो बजे दुकानों को खोल दिया गया। इधर इस मामले को लेकर गुरूवार की सुबह दुकान प्रभारी व सहायक समाहरणालय पहुंच कर विरोध में धरना दिया। वही डीसी उत्कर्ष गुप्ता के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें दुकान प्रभारी व सहायकों ने बताया कि उन्हें मानव प्रदाता कंपनी केएस मल्टीफैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा पिछले अक्टूबर माह से उन्हें मानदेय नहीं दिया जा रहा है। इस कारण उन्हें आजीविका चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बच्चों की पठन पाठन सामग्री खरीदने में मुश्किलें आ रही हैं। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि मानदेय भुगतान के बारे में जब मुख्य कॉआर्डिनेटर मनोज यादव से बातचीत की जाती है,तो उनके द्वारा मानदेय नहीं देने और नौकरी से निकाल दिये जाने की धमकी मिलती है। लातेहार जिला के कॉ आर्डिनेटर रंजीत यादव भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं। कंपनी के लोगों के द्वारा बीच-बीच मे कई बार अवैध ढंग से पैसे की भी मांग की जाती है, लेकिन जब हम लोगों ने अवैध रूप से पैसा उन्हें नहीं दिया तो उन्हें हटा कर अपने मन पंसद दुकान प्रभारी व सहायकों को बहाल कर लिया जाता हैं। ज्ञापन सौंपने एवं धरना देने वालों मे आयुष कुमार, भीष्म राम, दीपक कुमार, रौशन कुमार, नागेंद्र प्रसाद, शशि कुमार, अमीत कुमार, राहुल कुमार, कन्हाई प्रसाद, विकेंद्र कुमार, सूरज कुमार, सरदार प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, रविंद्र प्रसाद, सतीष प्रसाद, शशिभूषण कुमार, अजीत कुमार, हीरानंद प्रसाद, संजय कुमार व राहुल कुमार आदि का नाम शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।