Firozabad Police Capture Notorious Criminal in Encounter Armed with Multiple Charges फरिहा में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर पकड़ा, पैर में गोली लगी, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFirozabad Police Capture Notorious Criminal in Encounter Armed with Multiple Charges

फरिहा में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर पकड़ा, पैर में गोली लगी

Firozabad News - फिरोजाबाद में फरिहा पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसके पास से असलाह बरामद हुआ है। वह कई गंभीर मामलों में वांछित था...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 11 April 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
फरिहा में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर पकड़ा, पैर में गोली लगी

फिरोजाबाद। थाना फरिहा पुलिस ने हत्या के प्रयास के वांछित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है। उस पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से असलाह बरामद किया है। पुलिस की अभियुक्त से फरिहा से मर्शलगंज जाने वाले रास्ते पर ईदगाह के पास मुठभेड़ हुई। पुलिस को उसके बारे में पता चला था। पुलिस की टीम तुरंत वहा पहुंची। पुलिस ने मर्शलगंज रोड पर सघन चैकिंग अभियान चलाया। उसी दौरान सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। उसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया।

पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगा। जिसकी पुलिस टीम ने पीछाकर घेराबंदी की। खुद को घिरता हुआ देखकर उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। जिससे युवक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने बताया कि उसका नाम वकील पुत्र अजमेरी है। वह भीकनपुर सांखिनी थाना फरिहा का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। वकील ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो भाइयों को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया था। घटना की थाने रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 109,115(2),351(2),352,324(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया था। एसपी देहात अखिलेश भदौरिया ने तीन टीमें गठित की थीं। पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी। एसपी देहात ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़ा गया अभियुक्त शातिर है। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।